Menu
blogid : 53 postid : 156

घोटाला वर्णमाला

फंटूश
फंटूश
  • 248 Posts
  • 399 Comments

साइबर वल्र्ड, नई दुनिया है। बिल्कुल अलग अंदाज। आजकल यह अपने देश-काल से भरपूर सरोकार रख रहा है। नौजवान जुटे हैं। देखिये …! इसी हफ्ते कई ई.-मेल (संदेश) आये हैं। आपसे शेयर करता हूं। यह घोटाला वर्णमाला है। गौर फरमाइये … ए फार आदर्श सोसायटी घोटाला, बी-बोफोर्स, सी-चारा, डी-डीडीए; दिनेश डालमिया स्टाक, इ-एनरोन, एफ-फर्जी पासपोर्ट, जी-गुलाबी चना, एच-हथियार; हवाला; हसन अली खान टैक्स, आई-आइपीएल, जे- जगुआर; जीप, के-कामनवेल्थ गेम्स; केतन पारीख सिक्यूरिटी, एल-लाटरी; एलआइसी, एम-मनरेगा; मधु कोड़ा; माइन, एन-नागरवाला, ओ-आयल; उड़ीसा माइन, पी-पनडुब्बी; पंजाब सिटी सेंटर, क्यू-कोटा परमिट, आर- राशन; राइस एक्सपोर्ट, एस-सत्यम; शेयर; सागौन प्लानटेशन, टी-तेलगी; टेलीकाम; टूजी स्पेक्ट्रम, यू-यूरिया; यूटीआई, वी-वीजा (कबूतरबाजी), डब्ल्यू-वेपन (हथियार); ह्वीट (गेहूं), एक्स-एक्सीस बैंक, वाई-यार्न तथा जेड फार जमीन घोटाला। देखे न, अंग्रेजी वर्णमाला का एक भी अक्षर नहीं बचा, छूटा। आखिर बचा क्या है? अब क से ज्ञ तक के हिन्दी वर्णमाला की इस्तेमाल की तैयारी है। अब जरा, इस मेल को देखिये। यह सरकारी खर्चे पर श्रीमती सोनिया गांधी की यात्रा से ताल्लुक रखता है। बताया गया है कि यह खर्च प्रधानमंत्री की यात्रा से कई गुना अधिक है। इसमें सोनिया गांधी की विदेश यात्राएं भी शामिल हैं। मेल में कहा गया है कि इस बारे में सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी गई है। इसके छह बिंदु हैं। सरकार, उसका कारनामा खुलेआम है। ई-मेल बताता है कि सूचना का जवाब न मिलने पर केंद्रीय सूचना आयोग में अपील करनी पड़ी। आयोग ने इन जानकारियों को सार्वजनिक करने को कहा है। यह प्रक्रिया चल रही है। पता नहीं, कब तक मुकाम पायेगी? खैर, तीसरा ई-मेल …! यह भ्रष्टाचार पर चुटीला हमला है। वस्तुत: यह एक विज्ञापन की शक्ल में है। संस्थान का नाम-नेशनल करप्शन इंस्टीट्यूट आफ इंडिया (एनसीआइआई)। (भारतीय संसद के दोनों सदनों से संबद्धता प्राप्त). अंडरग्रेजुएट बैचलर्स डिग्री इन करप्शन (बीडीसी) कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित है। पाठ्यक्रम (कुछेक नमूने)- * फाइनेंसिएल थ्योरी एंड प्रैक्टिस (हवाला के माध्यम से महाघोटाला के लिए फंड ट्रांसफर). * फाइनेंसिएल नेटवर्किंग (रुपये की भरपूर आवाजाही : पार्टी की राज्य इकाई से लेकर केंद्रीय स्तर तक). * घूस के प्रकार फिर पब्लिक रिलेशन, ला एंड आर्डर माड्यूल, एडवांस राइटोलाजी (दंगा संबंधी) …, ढेर सारे विषय हैं। इसके सुपर फैकल्टी को देखिये- * टूजी स्पेक्ट्रम-प्रो.ए.राजा * फ्लैट टेकिंग फ्राम आर्मी जवान-प्रो.अशोक चह्वान * करप्शन आलवेज गेट गोल्ड मेडल-प्रो.सुरेश कलमाडी * कैटल फोडर-प्रो.लालू प्रसाद * बिल्डिंग ए ताज कारीडोर-प्रो.मायावती और अंत में … यह लाजवाब एसएमएस है। इसके केंद्र में 13 है। इनबाक्स में अभी-अभी टपका है। संदर्भ थोड़ा पुराना (पश्चिम बंगाल में तख्ता पलट) है। एसएमएस कुछ इस प्रकार है :-माकपा अपने गठन (1964) के 13 साल बाद पावर में आयी। तृणमूल कांग्रेस 1998 में बनी। यह भी गठन के 13 साल बाद सत्ता में आयी। इस बार मतगणना की तारीख 13 मई थी। 1+3+0+5+2+0+1+1=13। मां, माटी, मानुष=13 अक्षर। ममता बनर्जी=13 अक्षर। चीफ मिनिस्टर=13 अक्षर। (इन सभी को अंग्रेजी वर्णमाला के हिसाब से पढ़ा जाये।).

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh